- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शहर के धाम मोहल्ला में दो पक्षों के...
पन्ना: शहर के धाम मोहल्ला में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के धाम मोहल्ला में गत दिवस १४ दिसम्बर की सुबह को लगभग ०९:३० बजे मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और मारपीट हुई। दोनों पक्षों की ओर से पन्ना कोतवाली पहँुचकर हुए विवाद को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से फरियादी श्रीमती मिथलेश शर्मा पति धनीदास शर्मा उम्र ५९ वर्ष निवासी धाम मोहल्ला ने अपने पुत्र विनोद शर्मा के साथ थाने में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक १४ दिसम्बर को सुबह ०९:३० बजे वह नहा रही थी बाहर उसके छोटे-छोटे नाती खेल रहे थे जिन्हें घर के सामने रहने वाल श्यामू उर्फ विकास शर्मा जोर-जोर से गाली दे रहा था तो बाहर निकलकर उसने कहा कि बच्चे है इतनी गंदी गालियां क्यों दे रहे तो विकास शर्मा के वहीं पर खडे पिता प्रकाश शर्मा भाई आकाश शर्मा उर्फ बप्पा भी उसे गालियां देने लगे। मना करने पर विकास घर के अंदर एक बका जैसी चीज ले आया और उसे मारा तो मैंने हांथ बचाने के लिए बचाया तो दाहिनें हांथ में अंगूठा में लगा जिससे खून निकल आया।
इसी दौरान प्रकाश ने डण्डा मारा जो दाहिनें हांथ की भुजा में लगा वहीें पर मौजूद आकाश तलवार लिए था उसके द्वारा कहा गया कि मारो बहुत मँुह चलता है तभी उसके बडे लडक़े विनोद भतीजा मनोज जो वहीं खडे थे बीच-बचाव किया तब तीनों घर घुस गए तथा कहा कि आज तो बच गई दोबारा ज्यादा मँुह चलाया और रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी मिथलेश की रिपोर्ट पर तीनों आरोपीगणों के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ आईपीसी के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। वहीं दूसरी पक्ष की ओर से विकास उर्फ श्यामू शर्मा उम्र ३१ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ८ धाम मोहल्ला द्वारा अपने पिता प्रकाश शर्मा के साथ थाने पहँुचकर घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
जिसमें बताया कि तीन-चार दिन पहले बाजार में श्रीमती मिथलेश शर्मा के नाती ऋषि शर्मा का किसी से झगड़ा हो गया था तो ऋषि ने अपनी दादी से कहा कि झगड़े के समय आकाश शर्मा था वह कुछ नहीं बोला है इसी बात को लेकर श्रीमती मिथलेश उसका लडक़ा विनोद शर्मा, मुन्नी शर्मा एकराय होकर दिनांक १४ दिसम्बर को करीब ०९:३० बजे दिन में दरवाजे के सामने आकर उसे तथा वहीं खडे उसके पिता प्रकाश शर्मा एवं भाई आकाश शर्मा को गालियां देने लगे मना करने पर विनोद शर्मा द्वारा डण्डा मारा जो दाहिनें हांथ की उंगली में लगा। मन्नू शर्मा, विनोद शर्मा बोले कि मारो बहुत बढ़ गये है और आकर धक्का-मुक्की करने लगे। मौके पर साहिल सेन, संजू यादव द्वारा बचाया गया। तीनों यह कहते गए कि आज बच गए दोबारा मिलें तो जान से मार देगें। दूसरी पक्ष की रिपोर्ट पर भी आरोपीगणों के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।
Created On :   16 Dec 2023 12:03 PM IST