- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बारी के गेढा उखडऩे को लेकर मारपीट
बारी के गेढा उखडऩे को लेकर मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी ककरहटी कस्बा के पाठक मोहल्ला निवासी ५५ वर्षीय अधेड के साथ बारी के गेढा उखाडने से मना करने पर दो आरोपियों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी पिन्ना बारी पिता स्वर्गीय भोला बारी उम्र ५५ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ४ पाठक मोहल्ला ककरहटी द्वारा थाने में पुलिस को रिपोर्ट की गई है जिसके अनुसार फरियादी दिनांक २३ मई को सुबह ११:३० बजे अपने बांस वाले खेत में काम कर रहा था तभी मोहल्ले के आरोपीगण आशिक मोहम्मद और हल्कांई चौधरी खेत की बारी में लगे गेढा उखाडने लगे मना करने पर दोनों ने फरियादी के साथ गाली-गलौंच की गई तथा हल्कांई ने हांथ से मारपीट की एवं आशिक ने लात-घूंसो से मारपीट की गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी हल्कांई तथा आशिक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ का मामला दर्ज किया है।
Created On :   25 May 2023 12:53 PM IST