- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मामूली विवाद को लेकर डण्डे एवं...
पन्ना: मामूली विवाद को लेकर डण्डे एवं लात-घूसों से मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाने के अंतर्गत ग्राम जमुनिया में मामूली विवाद के चलते मारपीट की घटना घटित हुई। फरियादी राजकुमार चंदेल द्वारा घटना की रिपोर्ट गुनौर थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर आरोपी सौरभ सिंह बुंदेला तथा झुन्नी सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। घटना को लेकर फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने सौरभ बुंदेला का मकान है जिसके चबूतरें में लल्लू सिंह चंदेल व बृजेन्द्र सिंह बैठे थे वह अपने घरवालों को गाली-गलौंच कर रहा था तो सौरभ सिंह बुंदेला पहँुचा और बोला कि मुझे क्यों गाली दे रहे हो मैंने बताया कि मैं तुम्हें गाली नही दे रहा हँू उसके बाद भी सौरभ बुंदेला द्वारा गालियां दी गई तथा हांथ में लिए डण्डे को सिर में पीछे बांयें तरफ मारा जिससे खून निकलने लगा। उसी समय झुन्नी सिंह गाली गलौंच करते हुए पहँुचा तथा लात-घूसों से मारपीट करने लगा। चिल्लाने पर लल्लू सिंह चंदेल व बृजेन्द्र सिंह चंदेल ने बीच-बचाव किया। सौरभ और झुन्नी सिंह अपने घर के अंदर जाते समय यह कहते हुए कि दोबारा मिलेगों तो जान से खत्म कर देगें।
Created On :   21 Dec 2023 5:25 PM IST