- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 29...
पन्ना: मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 29 सितम्बर से
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण जिले के 20 केन्द्रों पर 29 एवं 30 सितम्बर तथा 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। प्रशिक्षण शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, डाइट के नया हॉल एवं कक्ष क्रमांक 6, शासकीय महाविद्यालय अजयगढ के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अजयगढ, शासकीय उ.मा. विद्यालय बृजपुर, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पन्ना, शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय देवेन्द्रनगर, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय गुनौर के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय अमानगंज के कक्ष क्रमांक 1, शासकीय उ.मा. विद्यालय सलेहा, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पवई के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय शाहनगर के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, शासकीय उ.मा. विद्यालय सिमरिया और शासकीय उ.मा. विद्यालय रैपुरा में होगा।
Created On :   26 Sept 2023 6:15 PM IST