पन्ना: मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 29 सितम्बर से

मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 29 सितम्बर से

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण जिले के 20 केन्द्रों पर 29 एवं 30 सितम्बर तथा 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। प्रशिक्षण शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, डाइट के नया हॉल एवं कक्ष क्रमांक 6, शासकीय महाविद्यालय अजयगढ के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय अजयगढ, शासकीय उ.मा. विद्यालय बृजपुर, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पन्ना, शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय देवेन्द्रनगर, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय गुनौर के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय अमानगंज के कक्ष क्रमांक 1, शासकीय उ.मा. विद्यालय सलेहा, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पवई के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय शाहनगर के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2, शासकीय उ.मा. विद्यालय सिमरिया और शासकीय उ.मा. विद्यालय रैपुरा में होगा।

Created On :   26 Sep 2023 12:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story