पन्ना: वन विभाग ने छापामार कार्यवाही कर जप्त की सागौन की लकडी

वन विभाग ने छापामार कार्यवाही कर जप्त की सागौन की लकडी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के आगरा मोहल्ला में वन विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए सागौन की लकडी जप्त की गई है। जिसमें प्राप्त जानकारी अनुसार वनमण्डलाधिकारी उत्तर एवं उप वनमण्डलाधिकारी विश्रामगंज व पन्ना के संयुक्त मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज एवं समस्त वन अमला परिक्षेत्र विश्रामगंज द्वारा १६ दिसम्बर २०२३ को शहर के आगरा मोहल्ला में छापामार कार्यवाही की गई जिसमें मौके पर आरोपी आशीष पिता रामकिशन विश्वकर्मा निवासी धर्मसागर तालाब के पास एवं मुख्तार खान पिता हाफिज मास्टर खान निवासी ग्राम भटिया थाना सलेहा हाल निवास आगरा मोहल्ला पन्ना कार्य करते हुए पाए गए। जिस पर वन अमले द्वारा मौके से आरोपियों के कब्जे से अवैध सागौन फर्नीचर निर्माण में उपयोग की जा रही सागौन चिरान २५ नग ०.२५७ घन मीटर, कटर मशीन एक नग, कटर ब्लेड दो नग जप्त कर वन अपराध क्रमांक ४४४७१/१५ दर्ज कर कार्यवाही की गई।

Created On :   17 Dec 2023 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story