- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उत्तर वनमण्डल की झलाई बीट में...
पन्ना: उत्तर वनमण्डल की झलाई बीट में वनअमले ने गश्त के दौरान पकडे दो शिकारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वनमण्डल पन्ना परिक्षेत्र की झलाई बीट के कक्ष क्रमांक पी-४१८ में बीटगार्ड व सुरक्षा श्रमिक गश्त पर थे। गश्त के दौरान तालाब के पास झाडियों में एक मोटरसाइकिल क्रमांक डीएल-९एस-एम-४०६७ को वनकर्मियों द्वारा देखा गया तो शंका के चलते उन्हें आसपास की सघन चैकिंग की। जिस पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिस पर वनकर्मियों द्वारा उन्हें पकडकर उनसे उनका नाम व पता पूंछा गया जिस पर उन्होंने अपना नाम भुन्दू बसोर पिता महतो बसोर उम्र ५० वर्ष निवासी ग्राम बख्तरी व दूसरे ने अपना नाम हरिलाल बसोर पिता भूरा बसोर उम्र ६५ वर्ष निवासी ग्राम रनवाहा चौकी बराछ थाना कोतवाली पन्ना का होना बताया। वनकर्मियों द्वारा दोनों से कडाई से पूंछतांछ करने व सर्चिंग करने पर उनके पास से थैले में शिकार में प्रयुक्त होने वाला लोहे के छर्रा, शीशे की गोली, पोटास, बारूद, तार एवं चाकू जप्त किए गए। जप्ती की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम १९७२ की धारा २, ९, ५०, ५१ के तहत वन अपराध क्रमांक ४४४८४/१ कायम कर न्यायालय पन्ना के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में अभिषेक दुबे वनपरिक्षेत्राधिकारी पन्ना के मार्गदर्शन में देवेन्द्र सिंह वनपाल, पंकज प्रकाश कुशवाहा कार्यवाहक वनपाल, विनोद मोर्य वनरक्षक, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा वनरक्षक की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   24 Dec 2023 2:14 PM IST