- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ऑनलाईन फ्रॉड के मामले में...
पन्ना: ऑनलाईन फ्रॉड के मामले में अंतरराज्यीय चार ठग गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर थाना कस्बा मुख्यालय में निवासरत एक व्यक्ति के साथ ऑनलाईन फ्रॉड के मामलें में पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी में नीलेश यादव पिता सोनपाल यादव उम्र 21 वर्ष निवासी कांडोर थाना कटेरा जिला झांसी उत्तर प्रदेश, श्यामू यादव पिता रामभगत यादव उम्र 23 वर्ष निवासी कुरियान उमाशंकर यादव पिता रामपाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी कांडोर, सत्यम उर्फ शिवम पिता रामनरेश यादव उम्र 20 वर्ष ,निवासी कंडोर थाना कटेरा जिला झांसी के है। जानकारी के अनुसार थाना शाहनगर में दिनांक २१ सितम्बर २०२३ को शाहनगर निवासी शुभम सिंह तोमर पिता नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से उसकी गुमशुदा बहिन को ढंूढने के नाम पर पुलिस अधिकारी बताकर फोन कर अपने खाते में डलवा लिए है तथा २० हजार रूपए की मांग की जा रही है। रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४१९, ४२० तथा आईटी एक्ट की धारा ६६ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना प्रभारी घनश्याम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिसके द्वारा ऑनलाईन फ्राड के मामलें में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस एप के माध्यम से फरियादियों का नंबर जानकर कर रहे थे फ्रॉड
पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पकडे गए आरोपियों द्वारा थाना शाहनगर निवासी व्यक्ति को कॉल करके उससे पुलिस अधिकारी बताकर खाते में राशि डलवाकर धोखाधड़ी की वारदात को स्वीकार किया गया। पकडे गए आरोपियों ने बताया कि पुलिस के मोबाइल ऐप से फरियादियों के मोबाइल नंबर की जानकारी मिल जाती है और उस जानकारी के साथ ही फरियादियों के सम्पर्क कर पुलिस अधिकारी बताते हुए काम के एवज मेें राशि खातें में डलवाकर धोखाधडी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। इसके साथ ही लॅकी ड्रा जैसी जानकारी देकर भी लोगों से ऑन लाईन खातें में रकम प्राप्त कर ली जाती है।
०४ मोबाइल तथा नगदी की आरोपियों की गई जप्ती
पुलिस ने बताया कि पकडे गए आरोपियों से ऑन लाईन फ्रॉड की अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है जिन्हे रिमांड लेकर पँूछताछ की जायेगी। पकडे गए आरोपियों से चार मोबाईल तथा एक हजार नगद राशि जप्त की गई है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
पुलिस की इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक अनीता कुड़ापे,थाना प्रभारी शाहनगर उनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, सुशील शुक्ला, मेघा मिश्रा, संतोष मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर पाण्डेय, भैयामन सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार शुक्ला, ईदुल बख्श, जयपाल सिंह, आरक्षक ब्रजेन्द्र पायक, नीतेश असाटी, दिनेश यादव, विनिमेश, रविन्द्र ब्रजभान, उदयभान, सायबर सेल प्रभारी उनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   18 Dec 2023 2:03 PM IST