हरदुआ से पिकअप ले उडे चोर: थाना सिमरिया अंतर्गत एक माह में वाहन चोरी की चौथी घटना

थाना सिमरिया अंतर्गत एक माह में वाहन चोरी की चौथी घटना
  • हरदुआ से पिकअप ले उडे चोर
  • थाना सिमरिया अंतर्गत एक माह में वाहन चोरी की चौथी घटना

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरदुआ पटेल में बुधवार-गुरुवार की दरिम्यानी रात्रि एक टेंट हाउस संचालक की घर के सामने खड़ा पिकअप वाहन चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार खमरिया रोड में रहने वाले रामशरण तिवारी पिता अयोध्या प्रसाद तिवारी की महिंद्रा बुलेरो सफेद रंग की पिकअप क्रमाक एमपी-२१-जी-1522 रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी थी। करीब ०2 बजे जब बारिश हुई तो वाहन स्वामी रामशरण तिवारी घर के बाहर बंधे मवेशियों को देखने बाहर निकले तो उन्हें पिकअप वाहन गायब मिला। आसपास पतारसी के बाद पुलिस चौकी हरदुआ में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। बीते एक महीने में सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी की यह चौथी घटना है।

यह भी पढ़े -पार्षद ने अमानगंज के विकास से संबधित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा

30 जुलाई 2024 को बनौली के किराना व्यवसायी सुनील गुप्ता पिता दयाराम गुप्ता की हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल, ०8 अगस्त 2024 को भोला पिता हरिशंकर साहू निवासी मोहन्द्रा की महिंद्रा पिकअप, 20 अगस्त 2024 को विवेक पिता विष्णु शुक्ला की हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल अब तक चोरी हो चुकी है। गुरुवार सुबह जब लोगों को हरदुआ में पिकअप चोरी होने की घटना मिली तो लोग सकते में आ गए कि आखिर पूरे अंचल में हो क्या रहा है क्यों लगातार एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं सामने आने के बाद भी पुलिस और उनके आला अधिकारी जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों से इलाके में दहशत का माहौल है। जिन वाहन स्वामी के पास वाहन अंदर रखने की व्यवस्था है वह तो ठीक पर जिनके वाहन रात में सडक़ों में रखे हैं उनकी नींद उड़ी हुई है। वहीं चोरियों का खुलासा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही समरिया थाना क्षेत्र की पुलिस की कार्य प्रणाली पर स्थानीय लोग सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -जनसुनवाई से नदारत रहते हैं पटवारी, कलेक्टर के आदेशों का नहीं हो रहा पाल

इनका कहना है

हमारी पुलिस टीम लगातार प्रयास में लगी हुई है शीघ्र ही चोरियों का खुलाया किया जायेगा।

श्रीमती आरती सिंह

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना

यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर में भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित किया गया कार्यक्रम

Created On :   30 Aug 2024 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story