- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एफएसटी टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान...
पन्ना: एफएसटी टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान पकडे ११ लाख रूपए
- लोकसभा निर्वाचन के चलते आचार संहिता लागू
- एफएसटी टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान पकडे ११ लाख रूपए
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। लोकसभा निर्वाचन के चलते आचार संहिता लागू है जिसके पालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एफएसटी टीमों का गठन किया गया है जिनके द्वारा जिले की सीमाओं पर तैनात होकर लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। वाहन चैकिंग के दौरान रैपुरा-कटनी तिराहे पर एफएसटी एवं पुलिस की टीम द्वारा गुरूवार-शुक्रवार की दरिम्यानी रात्रि चार अलग-अलग वाहनों से ११ लाख २५ हजार रूपए जप्त किये गए हैं। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वाहन से ५ लाख ५० हजार, दूसरे से ढाई लाख, तीसरे वाहन से १ लाख ४० हजार तथा चौथे वाहन से १ लाख ८५ हजार रूपए जप्त किए गए हैं। इस कार्यवाही के दौरान रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव, तहसीलदार मणिशिंकर बागरी शामिल रहे।
यह भी पढ़े -पन्ना-अजयगढ घाट में विश्रामगंज के पास पलटा टैंकर, चालक घायल
Created On :   30 March 2024 9:58 AM IST