पन्ना: सड़क किनारे स्थित दुकानों को व्यवस्थित करवायें, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश करें प्रतिबंधित: कलेक्टर

सड़क किनारे स्थित दुकानों को व्यवस्थित करवायें, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश करें प्रतिबंधित: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सडक सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर पन्ना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी आन रोड सेफ्टी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा की उपस्थिति में बैठक में विभिन्न प्रस्ताव रखे गए। जिसमें प्रस्ताव क्रमांक ०१ में शहर में स्थित कटरा बाजार का रास्ता दुकानों के अतिक्रमण के कारण संकीर्ण है, अधिकांश दुकान संचालक अपनी दुकानों के सामने समान फैलाकर विक्रय करते हैं जिससे आम जनता को आवागमन में परेशानी होती है। नगर पालिका द्वारा सडक किनारे पर लगीं दुकानों का समान हटवाया जाये जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। प्रस्ताव क्रमांक ०२ में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ३९ थाना मडला, सिटी कोतवाली व थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्र से होते हुए सतना जिला में प्रवेश करता है जिसमें थाना मडला अंतर्गत भैरव घाट स्थित है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहेरा मोड, छापर टेक चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थित है। जिनमें अभी तक चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर गतिसीमा बोर्ड, सांकेतिक बोर्ड, क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत, रोड शेडर, रोड मार्किंग, अंधे मोड पर पेडों की छटांई आदि सुधार कार्य संबधित एजेन्सी द्वारा नहीं करवाया गया है।

संबधित रोड एजेन्सी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संभाग आयुक्त रीवा को उक्त चिन्हित स्थलों में सुधार कार्य करवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाये। प्रस्ताव क्रमांक ०३ में बैंकों के बाहर उपभोक्ताओं के अव्यवस्थित रूप से पार्क किए गए वाहनों के कारण यातायात बाधित होता है तथा जाम की स्थिति निर्मित होती है। जिससे बैंक के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया जाये कि बैंक के सामने वाहन पार्किंग हेतु समुचित पार्किंग व्यवस्था एवं वाहनों की पार्किंग करवाने हेतु गार्ड की तैनात की जाये। प्रस्ताव क्रमांक ०४ में जिला अस्पताल में नि:शुल्क पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण ऑटो रिक्शा, दोपहिया, चार पहिया वाहनों को वाहन चालक मुख्य मार्ग पर पार्क करते हैं जिससे यातायात बाधित होता है। अस्पताल प्रबंधन को जिला अस्पताल प्रांगण में नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया जाये। वहीं प्रस्ताव क्रमांक ०५ में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर शहर के मुख्य मार्गों पर धर्मावलंबियों द्वारा तोरण द्वार लगवाये जाते हैं जिससे मुख्य मार्गों की चौडाई कम हो जाने से यातायात बाधित होता है तथा जाम की स्थिति निर्मित होती है।

प्रत्येक शांति समिति की बैठक में निर्देशित किया जाये कि त्यौहारों में होने वाली सजावट के कारण यातायात बाधित न हो। बैठक में पारित सभी प्रस्तावों पर शीघ्रता से कार्य करने हेतु कलेक्टर पन्ना द्वारा संबधित विभाग व यातायात पुलिस के अधिकारियों को आदेशित किया गया। उनके द्वारा शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए जाने, बडा बाजार से श्री जुगल किशोर जी मंदिर के मार्ग में चारपहिया वाहनों के लिए वन-वे घोषित करने का आदेश शीघ्र जारी करवाने एवं उसका पालन करने के निर्देेश दिए। इस बैठक में रोड एसोसिएशन से संबधित विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पीडब्लूडी, आरटीओ, बस एसोसिएशन के पदाधिकारी व यातायात थाना प्रभारी शामिल रहे।

Created On :   29 Nov 2023 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story