- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कैट संगठन के माध्यम से व्यापारियों...
पन्ना: कैट संगठन के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करती है सरकार: मनोज केसरवानी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कम्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का संभागीय सम्मेलन सागर के मकरोनिया क्षेत्रांतर्गत एक होटल में भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिसमें कैट से जुड़े संभाग के पांचों जिलों के पदाधिकारी सदस्यों सहित लगभग 250 व्यक्ति सम्मिलित हुये। मां सरस्वती, दानवीर डॉ. हरि सिंह गौर तथा भामाशाह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ और अतिथिगणों ने चित्र पर माल्र्यापण किया। संभागीय सम्मेलन में कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल सहित कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कैट के संभागीय सम्मेलन में सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने उपस्थित रहकर जिला इकाई को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला इकाई सागर के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने अतिथिगणों सहित सभी के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुये कहा कि व्यापार को गतिमान रखने तथा नये बदलाव को अपनाने की दिशा में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का कैट व्यापार के लिए उपयोग करेगा।
इस अवसर पर जिला पन्ना के कैट प्रभारी मनोज केसरवानी ने कहा कि कैट एक ऐसा संगठन है जिसके माध्यम से छोटे तथा मध्यम और गांव स्तर के व्यापारियों के लिए अपनी बात कहने व समस्याऐं उठाने का मौका मिलता है जिससे सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करती है। इस तरह व्यापारियों की चुनौतियों को समझने और उनके निराकरण की दिशा में श्री केसरवानी ने व्यापारियों से कैट संगठन में जोडऩे का आवाहन किया। इस अवसर पर व्यापारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापार करने की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम का संचालन अजीत समैया एवं संजय अग्रवाल ने किया एवं आभार अमिनेष शाह द्वारा व्यक्त किया गया।
Created On :   26 Dec 2023 11:15 AM IST