पन्ना: पीएसल-२ का पन्ना में हुआ भव्य आगाज

पीएसल-२ का पन्ना में हुआ भव्य आगाज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के पालीटेक्निक खेल मैदान में पिछले सीजन की तरह इस वर्ष भी पीएसल-२ का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन दो पूर्व खिलाडियों स्वर्गीय वसीम सिद्दकी और स्वर्गीय प्रदीप लोध की स्मृति में उनके साथी खिलाडियों के द्वारा कराया जा रहा है। पिछले सीजन में यह टूर्नामेण्ट वन्य जीव प्राणियों के नाम पर टीम का नाम रखकर कराया गया था। इस बार पन्ना जिले की पहचान रत्नों के नाम पर टीम का चयन किया गया है। इसमें पन्ना डायमण्ड, पन्ना गोल्ड, पन्ना पर्ल, पन्ना जेम और पन्ना एमराल्ड के नाम से रखे गए हैं। इस टूर्नामेण्ट में करीब ७० खिलाडियों का चयन ड्रॉ के माध्यम से किया गया है और हर टीम का स्पोंसर भी है जो अपनी-अपनी टीम के खिलाडियों को रंग-बिरंगी जर्सी, स्वलपाहार और उन्हें मैन ऑफ द मैच स्वयं उपलब्ध करायेगा। आयोजको का प्रयास है की नवोदित खिलाडियों को एक मंच मिले जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके और और जिले और प्रदेश में नाम रोशन कर सकें। स्पॉन्सर द्वारा अपनी अपनी टीम को काफी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष अजयगढ़ एसडीएम सत्यनारायण दर्रों एवं संरक्षक पन्ना तहसीलदार अखिलेश प्रजापति हैं। इसमें कई सरकारी विभाग के खिलाड़ी भी खेल रहे है जिसमें शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका, राजस्व, सेल टैक्स, एलआईसी शामिल हैं।

Created On :   18 Dec 2023 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story