पन्ना: सवा करोड से अधिक लागत से बना हाट बाजार बेकार, टीन छप्पर उडऩे के बाद हुए गायब, बुंदेलखण्ड विशेष पैकेज से हुआ था निर्माण

सवा करोड से अधिक लागत से बना हाट बाजार बेकार, टीन छप्पर उडऩे के बाद हुए गायब, बुंदेलखण्ड विशेष पैकेज से हुआ था निर्माण
  • सवा करोड से अधिक लागत से बना हाट बाजार बेकार
  • टीन छप्पर उडऩे के बाद हुए गायब
  • बुंदेलखण्ड विशेष पैकेज से हुआ था निर्माण

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। सूखा प्रभावित एवं अति पिछडे मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश राज्य के भू-भाग के लिए केन्द्र की तत्कालीन कांगे्रस सरकार द्वार बुंदेलखण्ड विशेष पैकेज के अंतर्गत करोडों रूपए की राशि का बजट स्वीकृत किया गया। जिसके माध्यम से सिंचांई के लिए जल संरचनाओं के निर्माण भण्डार गृहों के निर्माण कार्य के साथ ही आजीविका से संबंधित संसाधनों की उपलब्धता के लिए संरचनाओं के निर्माण कार्य भूमि सुधार, जल संरक्षण के कार्य किए जाने थे किन्तु बुंदेलखण्ड पैकेज के कार्याे में बरती गई अनिमितताओं और लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ गए हैं और ऐसे अनेक कार्य हं जिनमें लाखों रूपए की राशि खर्च की गई किन्तु उस कार्य की न तो कोई उपयोगिता सिद्ध हुई और कई कार्याे की वर्तमान स्थिति उनके मौजूद अवशेषों के रूप में ही देखी जा सकती है।

यह भी पढ़े -खेल मैदान में मेला न लगाये जाने की नगरवासियों ने की मांग

बृजपुर कस्बा अंतर्गत बुंदेलखण्ड विशेष पैकेज की रााशि से हाट बाजार का निर्माण कार्य घोर अनिमितताओं और लापरवाहियों के रूप में देखा जा सकता है। बुंदेलखण्ड विशेष पैकेज के अंतर्गत बृजपुर में करीब सवा करोड की लागत से हाट बाजार का निर्माण कार्य करवाया गया था किन्तु बाउण्ड्री तथा आवश्यक व्यवस्थायें हाट बाजार के लिए नहीं होने के चलते हाट बाजार का लगना निर्माण कार्य के बाद से आज तक शुरू नहीं हो चुका है बल्कि निर्माण कार्य में निर्माण एजेन्सी द्वारा घटिया निर्माण कार्य का नतीजा यह हुआ कि महज २-३ साल के अंदर हाट बाजार का निर्माण क्षतिग्रस्त होने लगे और तेज आई आंधी तूफान से टीन छप्पर भी उड़ गए। हाट बाजार सहगोदाम एक के बाद एक धराशाई होकर बर्बाद हो गए। जिसके कई साल गुजर जाने के बाद मरम्मत सुधार कार्य भी नहीं किया गया इसके साथ ही टीन छप्पर उड़ गए थे वह भी धीरे-धीरे गायब होते चले गए। बताते है कि हाट बाजार के सह गोदाम निर्माण कार्य में अनिमितताओं की जांच के लिए स्थानीय स्तर कमेटी भी गठित की गई थी किन्तु स्थानीय स्तर की कमेटी की जांच के सामने प्रभावशालियों का वजन इतना भारी हो गया कि न तो जांच के नतीजे पता चले और न ही जिम्मेदारों पर कोई भी कार्यवाही हुई धीरे-धीरे स्थिति यह हो गई है कि अब न हाट बाजार का निर्माण करवाने वालों का अतापता है और न ही विभागीय एजेन्सी के वर्तमान में तैनात लोगों को इसके हालातों की जानकारी। जिला प्रशासन को चाहिए की बृजपुर में बुंदेलखण्ड विशेष पैकेज से हाट बाजार सहगोदाम निर्माण की पुरानी फाइल को खोलकर इसकी जांच की जायेे तथा हाट बाजार उपयोगी हो सके इसको लेकर जरूर कदम उठाये जायें।

यह भी पढ़े -थाना परिसर स्थित नागा बाबा स्थान का कराया जा रहा जीर्णोद्धार, नगरवासियों की आस्था का केन्द्र है यह पवित्र स्थल

Created On :   18 Jun 2024 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story