- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों...
पन्ना: प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। विधानसभा चुनाव के चलते सभी कक्षाओं की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ परीक्षा भी समय पर नहीं हो पाई थी जैसे ही चुनाव के परिणाम आए उसके दो दिन बाद से ही परीक्षा शुरू हो गई थी। हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्तर की कक्षा 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी वह 16 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है। 20 दिसंबर से प्राथमिक एवं माध्यमिक खंड की परीक्षा संचालित हो चुकी है। पवई विकासखंड के 13 जन शिक्षा केन्द्रों के अंतर्गत कुल 368 विद्यालयों के लगभग 15000 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए बीआरसीसी डॉ. अरविंद्र सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री यादव द्वारा विद्यालय का सघन निरीक्षण किया जा रहा है तथा रघुवीर तिवारी बीएसी द्वारा कंटोल रूम से सतत निगरानी करते हुए परीक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति ले रहे है। बीआरसीसी अरविंद्र सिंह ने समस्त विद्यालय के प्रभारियों से कहा है की परीक्षाओं में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थित हो। नियमित रूप से विद्यालयों में परीक्षा के साथ पठन-पाठन कार्य जारी रहे।
Created On :   21 Dec 2023 5:26 PM IST