पन्ना: बफर क्षेत्र के दस गांवों की स्वास्थ्य संचालिकाओं ने जिला अस्पताल का किया भ्रमण

बफर क्षेत्र के दस गांवों की स्वास्थ्य संचालिकाओं ने जिला अस्पताल का किया भ्रमण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टागईगर रिजर्व के दस गांवों जो कि आदिवासी बाहुल्य है कोशिका संस्था द्वारा प्रोजेक्ट कोशिका के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सेहत पर काम किया जाता है। इसमें कोशिका की टीम के साथ ही गांव की स्थानीय महिलायें स्वास्थ्य संचालिका के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए सेतू के रूप में काम कर रही है। कार्यक्रम अंतर्गत नियमित टीकाकरण के कार्य में एएनएम की मदद करना, गांव में बच्चों को कुपोषण से बाहर लाना, गर्भवती महिलाओं की कांउसिंलिग करना और नियमित अंतराल पर जांच करवाना, किशोरी बालिकाओं, महिलाओं ओैर पुरूषों के साथ प्रजनन स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है जिसमें दस गांवों की बारह स्वास्थ्य संचालिकायें कोशिका द्वारा तैयार की गई है।

जो कि टीकाकरण में गर्भवती और बच्चों को आने के लिए प्रोत्साहन देती है। स्वास्थ्य संचालिका के अपने घर में एक छोटा सा आरोग्य केन्द्र भी तैयार किया गया है। जिसमें प्राथमिक उपचार की दवाईयां स्वास्थ्य संचालिका द्वारा प्रदान की जाती है। प्रोजेक्ट कोशिका की टीम द्वारा गत दिनांक १४-१५ दिसम्बर को पन्ना के जिला अस्पताल का स्वास्थ्य संचालिकाओं का भ्रमण कराते हुए जांच एवं भर्ती होने की पूरी प्रक्रिया की जानाकारी समझाई गई ब्लड बैंक एनआरसी, प्रसव कक्ष, मेडिकल और सर्जिकल वार्ड में पहँुचकर उनके द्वारा कार्य प्रणाली को देखा और समझा गया।

Created On :   18 Dec 2023 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story