पन्ना: अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा महिला इकाई का होली मिलन समारोह आयोजित

अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा महिला इकाई का होली मिलन समारोह आयोजित
  • अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा महिला इकाई का होली मिलन समारोह आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा सामान्य महिला जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में ५ अप्रैल २०२४ को बेनीसागर में बीच का बगीचा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा की गई। कार्यक्रम शुभारंभ के पूर्व भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर रोली, गुलाल अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई। तदोपरांत अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा महिला ईकाई पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया द्विवेदी के द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं व बहिनों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी गईं। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती शारदा पाठक, श्रीमती कीर्ति त्रिवेदी के साथ-साथ सभी मातृशक्ति ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दीं। श्रीमती प्रिया द्विवेदी द्वारा भगवान श्री परशुराम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में चर्चा करते हुए आगे मंदिर निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु सुझाव लिए गए साथ ही मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग करने की अपील सभी से की गई। अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जयंती को भव्यता के साथ मनाए जाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा कर सभी से मार्गदर्शन चाहा गया।

यह भी पढ़े -मुख्य सड़क में हुआ गढ्ढा, राहगीर गिरकर हो रहे घायल

सभी ने क्रमश: अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए होली मिलन समारोह में भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव मनाए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान श्रीमती रमा द्विवेदी, श्रीमती चंद्रप्रभा तिवारी, श्रीमती पदमा पाण्डेय, श्रीमति अनीता चौबे, श्रीमति समीक्षा चौराहा, श्रीमति प्रभा नगायच, श्रीमति मनीषा गोस्वामी, श्रीमति अल्का मिश्रा, ज्योति उपाध्याय, साधना तिवारी, ऊषा गर्ग, रजनी पाण्डेय, स्नेहलता मिश्रा, सची दुबे, रागनी भार्गव, रीना शर्मा, रागिनी भार्गव, हर्ष थापक, भावना द्विवेदी, अनन्या नगायच, स्वाति चौबे, रीना शर्मा, महक द्विवेदी के साथ सैकड़ो की संख्या में विप्र समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में पुन: सभी के द्वारा होली शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। श्रीमती आस्था तिवारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी विप्र महिलाओं का आभार प्रकट किया गया।

यह भी पढ़े -अजयगढ-पन्ना सडक मार्ग जर्जर, र्दुघटनाओं को दे रहा आमंत्रण

Created On :   7 April 2024 9:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story