- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जागरूकता शिविर के माध्यम से दी...
पन्ना: जागरूकता शिविर के माध्यम से दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा शहर के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कानूनी प्रावधान संबंधी विधिक जानकारी प्रदान की गई। जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने कानून की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न दृष्टांतों के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया कि समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए नियम और कानूनों की आवश्यकता होती है। इसके अभाव में समाज अराजक हो जाता है। जिला न्यायाधीश द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के महत्वपूर्ण प्रावधान और मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही ड्राईविंग लायसेंसए बीमा और रजिस्ट्रेशन के बगैर वाहन नहीं चलाने के लिए प्रेरित किया गया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित बडके ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों तथा उपलब्ध विभिन्न संरक्षण संबंधी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों, नालसा-सालसा की योजनाओं और नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए पात्रता के संबंध में जानकारी दी। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आनंद त्रिपाठी द्वारा काउंसिल की कार्यप्रणाली और शिक्षा के अधिकार के बारे में बताया गया। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य और छात्र-छात्राओं सहित सभी शिक्षकगण, योगाचार्य व कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।
Created On :   16 Dec 2023 12:56 PM IST