- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जल एवं स्वच्छता जीवन का महत्वपूर्ण...
पन्ना: जल एवं स्वच्छता जीवन का महत्वपूर्ण घटक, आशा कार्यकताओं को पानी और पोषण के संबंध पर दी गई जानकारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जल एवं स्वच्छता जीवन में सभी को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक रूप से अपनाना चाहिये। पानी से होने वाली बीमारी की चपेट में बच्चे, महिला, बुजुर्ग सभी आते हैं। ग्राम सभा स्तर पर जल जांच दल बनाये गये है जो मानसून के पहले एवं बाद में पानी की जांच कर ग्रामीणों को जागरूक करते हैं। जिससे सभी स्वस्थ्य रहे स्वयंसेवी संस्था समर्थन ने डब्लूएचएच के सहयोग से जिला स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं को जल एवं स्वच्छता विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। समर्थन भोपाल से आये जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ कृपाशंकर ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन से ब्लाक समन्वयक शालिनी ने कार्यकर्ताओं से कहा की पानी साफ.-शुद्ध एवं पर्याप्त पीने से बीमारी नहीं होती है। बच्चों एवं महिलाओं को देखे तो कुपोषण एवं खून की कमी ज्यादा है पानी को साफ पीने से बीमारी से बचा जा सकता है।
आप सभी ग्राम स्तर पर जल जांच दल के सदस्य है आप पानी जांच कर लोगों को जागरूक कर सकते है जिससे लोगों का पैसा बचेगा और कुपोषण से मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन, परियोजना अधिकारी अशोक विश्वकर्मा एवं कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना का सहयोग रहा है। कार्यक्रम में समर्थन से प्रीतम घोस, कमलचन्द्र सेन एवं सुरेन्द्र ने सहयोग किया।
Created On :   23 Dec 2023 11:50 AM IST