- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मांस-मछली की दुकानें खुले में न...
पन्ना: मांस-मछली की दुकानें खुले में न लगाने की हिदायत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा शपथ लेने के बाद कार्यभार सम्भालते ही धार्मिक स्थल एवं अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को अवैधानिक रूप से और निर्धारित मापदण्ड से अधिक आवाज में बजाने पर प्रतिबंध लगाए जाने तथा खुले में और बिना अनुमति मांस, मछली विक्रय पर भी रोक लगाए जाने संबधी निर्देश प्रसारित करने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
आज पुलिस लाईन स्थित कांफ्रेंस हाल में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना अशोक अवस्थी, एसडीओपी, नगर निरीक्षक थाना कोतवाली रोहित मिश्रा ने सांउण्ड सर्विस व मांस, मछली के दुकानदारों की बैठक लेकर निर्देशों के सख्ती से पालन किए जाने की बात कही। वहीं दुकानों को सडक पर लगे होने एवं खुले में बेंचने पर हिदायत देते हुए कहा कि सभी दुकानदार नगर पालिका परिषद से अपने लाईसेंस आवश्यक रूप से बनवायें। शाम के समय टीआई रोहित मिश्रा पुलिस बल के साथ शहर के भ्रमण पर निकले तथा दुकानदारों से शासन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया
Created On :   16 Dec 2023 12:32 PM IST