पन्ना: जलमित्रों को ग्राम पंचायत विकास योजना पर किया गया प्रशिक्षित

जलमित्रों को ग्राम पंचायत विकास योजना पर किया गया प्रशिक्षित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम पंचायतों द्वारा २०२४-२५ की ग्राम विकास योजना तैयार की जानी है योजना जन सहभागिता से तैयार की जानी है। इसमें ग्राम स्तर पर स्वयं सेवी युवा साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी ग्राम पंचायत विकास योजना के संबंध में स्वयं सेवी संस्था द्वारा डब्ल्यूएचएच के सहयोग से जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत कार्यरत ५५ जल मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बिरवाही में आयोजित किया गया। जिसमें जनसहभागिता बनाने में, ग्राम कार्य योजना को वीडब्लसी एवं ग्राम सभा मेें प्रस्ताव डालने एवं ग्राम पंचायत के प्रस्ताव डालने के बाद ई-ग्राम स्वाराज पोर्टल पर अपलोड करने की तकनीकी जानकारी प्रशिक्षक समर्थन के राजकुमार मिश्रा एवं ज्ञानेन्द्र तिवारी द्वारा दी गई।

ग्राम उटन एवं सिमरी मडैयन का टीम ने भ्रमण कर ग्राम विकास योजना के विभिन्न मुद्दों को चिन्हित किया गया इस दौरान जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जल मित्रों एवं जन प्रतिनिधियों को बताया गया कि जन सहभागिता से तैयार की जाने वाली योजनायें बहुअयामी एवं बहु क्षेत्रीय होनी चाहिए जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, प्रशिक्षण,आजीविका, जल एवं स्वच्छता, अधोसरंचनात्मक गतिविधियों और व्यक्तिगत हितग्राही मूलक गतिविधियों का समावेश आवश्यक है। प्रशिक्षकों द्वारा जल मित्रों को मुद्दो की पहचान और इसको लिखने की बारीकी बताई गई तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य योजना का रिव्यू किया गया। जो कार्य अभी पूरे नही है उनको भी ग्राम सभा में प्रस्तावित करने एवं पंचायत की बैठक पर चर्चा की गई। समर्थन संस्था द्वारा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास योजना को लेकर जागरूकता भी जोर दिया गया।

Created On :   16 Dec 2023 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story