पन्ना: अक्षत कलश वितरण के लिए नगर में आज निकलेगी कलश शोभायात्रा

अक्षत कलश वितरण के लिए नगर में आज निकलेगी कलश शोभायात्रा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठिा कार्यक्रम के भव्य आयोजन में देश एवं दुनिया के श्रद्धालुओं को जोडा जा रहा है। श्रद्धालुओं को अक्षत कलश यात्राओं के माध्यम से चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पन्ना नगर में २५ दिसम्बर २०२३ को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। शोभायात्रा नगर के सभी प्रमुख मार्गाे से होते हुए निकलेगी। अजयगढ चौराहा, बडा बाजार, बलदाऊ जी मंदिर, गोविन्द चौक, कटरा बाजार, गुल्लायची मोहल्ला, बस स्टैण्ड, मेनका टॉकीज, पुराना पावर हाउस, गंाधी चौक, पंचम सिंह चौराहा, श्री प्राणनाथ चौराहा, पुरानी कलेक्ट्रेट में स्वागत होगा। शोभायात्रा के साथ नगर के २८ वार्डाे के कलश का वितरण श्रीरामजानकी मंदिर से किया जायेगा।

आयोजकों द्वारा बताया गया कि धर्म प्रेमी दोपहर ०१ बजे श्रीरामजानकी मंदिर में एकत्र होंगे और ०२ बजे से यात्रा प्रारंभ होगी। आयोजन के संबंध में रामजानकी मंदिर में सभी वार्डो के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई तथा पूरी योजना बनाकर दायित्वों को सौंपा गया। आयोजित बैठक में नगर के संयोजक शैलेंद्र चंदेल, नगर सहसंयोजक विनायक शिवहरे, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, हिंदू जागरण के प्रांत सह संयोजक इंजीनियर योगेंद्र भदौरिया, देवेंद्र यादव, विनोद जडिया, श्रीमती मालती रैकवार, पूनम यादव, मनीषा गोस्वामी के साथ-साथ सभी वार्डों के वार्ड पार्षद एवं विवेक मिश्रा, चाणक्य रैकवार, दिनेश दुबे, राजकुमार वर्मा नगर के गणमान्य नागरिक आदि लोग उपस्थित रहे।

Created On :   25 Dec 2023 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story