पन्ना: श्रीराम मंदिर निमंत्रण के लिए पहाडीखेरा पहुंची कलश यात्रा का हुआ स्वागत

श्रीराम मंदिर निमंत्रण के लिए पहाडीखेरा पहुंची कलश यात्रा का हुआ स्वागत

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति को विराजित करने की जोरशोर तैयारी चल रही है। अयोध्या में २२ जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठिता समारोह में भागीदारी के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विश्व हिन्दू परिषद तथा अनुसांसिगक संगठनों द्वारा पीले चावल तथा कलश को आमजन को आमंत्रित किया जा रहा है जिसके लिए कलश यात्रायें गांव-गांव तक पहुंच रही है। देवेन्द्रनगर होते हुए कलश यात्रा आज शाम को पहाडीखेरा पहँुची कलश यात्रा के पहाडीखेरा के पहँुचने पर पन्ना तिराहा में स्थानीय लोगों द्वारा बैण्ड बाजे एवं फूल मालाओं के साथ स्वागत कर भव्यता पूर्वक आगवानी की गई। साथ कलश यात्रा के साथ क्षेत्रीय जनों ने शामिल होकर पहाडीखेरा के प्रमुख मार्गाे बाजार व क्षेत्र का भ्रमण किया गया। कलश यात्रा का पहाडीखेरा में श्रीराम जानकी मंदिर में समापन हुआ जहां पर कलश की आरती उतारी गई तथा लोगों को पीले चावल देकर प्राण प्रतिष्ठिता कार्यक्रम दिनांक २२ जनवरी के आयोजन की भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से अयोध्या प्रसाद तिवारी प्रमोद पाण्डेय, रामगोपाल मिश्रा,रावेन्द्र तिवारी विनोद पाण्डेय रामशिरोमणि मिश्रा, कामता शिवहरे, सुनील शिवहरे, भगत साहू, अमित गर्ग, राजभईया, अनिल परोहा, श्रीकांत पाण्डेय, आशीष गर्ग, ईशू पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।

Created On :   16 Dec 2023 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story