पन्ना: सिमरिया में श्रीराम मंदिर निर्माण आमंत्रण को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

सिमरिया में श्रीराम मंदिर निर्माण आमंत्रण को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीरामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा आगामी २२ जनवरी को होगी। जिसमें सभी लोगों को आमंत्रण देने हेतु कलश यात्रा सिमरिया सहित गांव-गांव निकाली जा रही है। इसी क्रम में अयोध्या से आए हुए कलश को श्री जगदीश स्वामी मंदिर में प्रतिस्थापित किया गया तथा श्रृद्धालुओं के दर्शन हेतु रखा गया। इसी श्रृंखला में आज महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अन्य संगठनों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें बडी संख्या में सिमरिया सहित समूचे क्षेत्र के राम भक्त शामिल हुए। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ सम्पूर्ण नगर में निकाली गई।

इसके बाद सभी ग्रामों से आए हुए खण्ड स्तर के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को कलश समर्पित कर आगामी २२ जनवरी को अयोध्या में होने वाले मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया गया। कलश यात्रा के माध्यम से प्रत्येक ग्राम के ग्रामीणों को पीले चावल का आमंत्रण देकर अयोध्या में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया गया। सभी ग्रामों में 22 जनवरी को अपने-अपने घर पर सार्वजनिक मंदिरों में भजन तथा कीर्तन कर सीधा प्रसारण देखने की अपेक्षा की गई तथा इस उत्सव को बड़े ही उत्साह से मनाने के लिए सभी से कहा गया तथा अपेक्षा की गई संपूर्ण समाज इस भव्य कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करें।

Created On :   18 Dec 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story