- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय कन्या महाविद्यालय में विधिक...
पन्ना: शासकीय कन्या महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना कुं. भावना साधौ के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा महिला रोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान पन्ना के समन्वय से शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया व अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बाल विवाह एक अभिशाप विषय पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर का शुभारंभ जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना राजेंद्र कुमार पाटीदार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। महाविद्यालय की छात्रा कुं. काजल मिश्रा व कुं. रेशू मिश्रा ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शिविर में जिला न्यायाधीश सचिव श्री पाटीदार ने कहा कि बालिकायें अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज में व्याप्त बाल विवाह, दहेज प्रथा, घूंघट प्रथा आदि कुरीतियों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
उन्होंने महिलाओं से संबंधित अपराध व कानूनी उपचार से संबंधित विधिक प्रावधानों व अपराध पीडिताओं को पुनस्र्थापना के लिए उनके कार्यालय द्वारा दी जाने वाली अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 व नालसा योजना 2018 के प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। महिला रोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान पन्ना के अध्यक्ष व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य आशीष बोस ने किशोर न्याय बोर्ड के गठन उसकी प्रक्रिया व बोर्ड द्वारा विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के सुधार हेतु लागू विभिन्न प्रावधानों बाल कल्याण समिति के गठन व कार्य आदि के बारे में बताया और उनकी संस्था द्वारा उनकी मां स्वर्गीय श्रीमती दीपा बोस द्वारा प्रारंभ की गई समाज सेवा की गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प दोहराया। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेंद्र सिंह परस्ते द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के महत्वपूर्ण प्रावधानों नालसा व सालसा की योजनाओं एवं नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु पात्रता व विधिक साक्षरता क्लब के कार्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
शिविर का संचालन डॉ. राजेश पाठक ने किया व आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नरेश पटेल द्वारा करते हुए सभी छात्राओं से आव्हान किया कि वह विधिक साक्षरता शिविर में दी गई विधिक सहायता का संदेश समाज में फैलाएं और आम व्यक्ति की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहें जिससे समाज का कल्याण होगा। उक्त शिविर में क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती नाहिद अख्तर, सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश पाठक, डॉ. फरीद अहमद, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. धीरेंद्र साकेत एवं कुं. साक्षी भट्ट, पीएलबी कुं. वैशाली लखेरा, पुष्पेंद्र कुशवाहा प्राधिकरण के कर्मचारी लोकेंद्र सिंह व खुर्शीद अहमद तथा महाविद्यालय की सभी छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान महाविद्यालय में विधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से निरंतर गतिविधियां संचालित करने के लिए विधिक साक्षरता क्लब के गठन पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों कुं. फैजिया बानो, उपासना यादव, अंशुल तिवारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार के रूप में श्रीमती दीपा बोस स्मृति प्रमाण पत्र व शील्ड दिया गया।
Created On :   24 Dec 2023 1:56 PM IST