पन्ना: पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मे विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मे विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पवई के मार्गदर्शन में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नवनीत कुमार वालिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवई तथा राम सिंह बघेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पवई उपस्थित रहे। श्री वालिया द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को उपभोक्ता संरक्षक न्यायालय के बारे में और अन्य विधि प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। इसी प्रकार श्री बघेल द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अलावा आईटी एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

Created On :   24 Dec 2023 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story