पन्ना: भगवान श्रीराम-सीता विवाहोत्सव, नगर में बैण्ड-बाजा के साथ विमान में निकाली गई बारात

भगवान श्रीराम-सीता विवाहोत्सव, नगर में बैण्ड-बाजा के साथ विमान में निकाली गई बारात

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पन्ना के श्रीरामजानकी मंदिर में भगवान श्रीराम व मां जानकी का विवाहोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें शाम ५ बजे मंदिर के गर्भगृह से भगवान के प्रतिरूपों को सजाए गए विशेष विमान में बैठाया गया। मंदिर के पुजारियों के द्वारा वेद-मंत्रोच्चार के साथ भगवान की बारात प्रारंभ करवाई गई बारात में विभिन्न भक्तगण, मंदिर समिति के सदस्य व अन्य लोग शामिल रहे। बारात गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ नगर के अजयगढ चौराहा, बडा बाजार, गोविन्द जी चौक, गांधी चौक होते हुए वापिस रात्रि ९ बजे करीब मंदिर वापिस पहुंची जहां रात्रि ९ से रात्रि १० बजे तक भगवान का वैवाहिक कार्यक्रम जिसमें टीका, चढाव, भांवर, पांव पखराई आदि आयोजित की गई। दूसरे दिन दिनांक १८ दिसम्बर को सुबह ६ बजे से दोपहर १२ बजे तक पांव पखराई, कुंवर कलेवा एवं विदाई कार्यक्रम आयोजित होगा।

Created On :   18 Dec 2023 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story