पन्ना: मातृ मुत्यु दर की समीक्षा बैठक आयोजित

मातृ मुत्यु दर की समीक्षा बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. ज्योति चौहान द्वारा ऑनलाईन बैठक के माध्यम से पन्ना जिले में वर्ष २०२३-२४ ेंहुई मातृ मुत्यु दरों की समीक्षा की गई एवं उनकी गर्भावस्था से लेकर मृत्यु तक विभिन्न स्तरों जैसे देखरेख होने में विलम्ब, गर्भावस्था के दौरान प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवायें, खतरों के लक्षण के प्रति अनभिज्ञता, परिजनों द्वारा फैसला लेने में देरी, समय से उचित स्वास्थ्य संस्थाओं तक न पहुंच पाना इन बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं एएनएम को समस्त एएनसी का पंजीयन शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। जिस क्षेत्र में होम डिलेवरी हो रही है वहां समस्त स्टॉफ आशा, एएनएम, एएनसी का पंजीयन शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।

जिस क्षेत्र में होम डिलेवरी हो रही है वहां समस्त स्टॉफ आशा, एएनएम, सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठक में सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीना नामदेव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. गुंजन सिंह, सीबीएमओ देवेन्द्रनगर डॉ. अभिषेक जैन, बीएमओ पवई डॉ. ओमहरि शर्मा, प्रियंका शर्मा, एमएच कोर्डिनेटर, संबधित क्षेत्र की एएनएम, सीएचओ व सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

Created On :   16 Dec 2023 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story