पन्ना: राजनैतिक दल के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

राजनैतिक दल के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की गतिविधियों से अवगत कराने तथा मतदान केन्द्रों के नाम और एक परिसर में स्थापित भवनों के परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दल के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों की बैठक हुई। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संघ प्रिय ने बैठक में उपस्थितजनों से चर्चा कर आवश्यक सुझाव प्राप्त किए। साथ ही आयोग द्वारा युक्तियुक्तकरण कार्यवाही निरस्त करने के उपरांत आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब केवल मतदान केन्द्र के नाम या एक परिसर के भवन परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव, जीर्ण-शीर्ण भवन के कारण परिसर के ही अन्य भवन में मतदान केन्द्र की स्थापना अथवा भवन उन्नयन के कारण नाम परिवर्तन की कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया। बैठक में गत विधानसभा चुनाव के दौरान निर्धारित मापदण्ड पूर्ण नहीं करने वाले अथवा सुविधाविहीन मतदान केन्द्रों के स्थान पर परिसर में ही नवीन केन्द्र का प्रस्ताव देने के लिए कहा।

प्रभारी कलेक्टर द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा कर अवगत कराया गया कि 26 दिसम्बर तक निर्वाचन आयोग को मतदान केन्द्र संबंधी अंतिम सूची भेजी जाएगी। इसके पूर्व मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन अथवा एक परिसर के अन्य भवन में मतदान केन्द्र की स्थापना के बारे में अनिवार्य रूप से अवगत कराएं। सभी राजनैतिक दल के अध्यक्ष से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति, समय-समय पर बीएलओ एवं निर्वाचन के संबंध में आवश्यक फीडबैक से अवगत कराने और चुनाव प्रक्रिया में निरंतर सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में आयोग के निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार आगामी 6 से 22 जनवरी तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने तथा 13 एवं 20 जनवरी को विशेष शिविर के संबंध में भी जानकारी दी गई। बीएलओ की सूची का अपडेशन 6 जनवरी के पूर्व करने के संबंध में भी अवगत कराया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित वर्मा सहित एसडीएम अशोक अवस्थी, संयुक्त कलेक्टर के.एस. गौतम और निर्वाचन पर्यवेक्षक उमाश्ंाकर दुबे भी उपस्थित थे।

Created On :   23 Dec 2023 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story