पन्ना: कोविड-19 के नए वैरिएंट हेतु सतर्कता एवं तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

कोविड-19 के नए वैरिएंट हेतु सतर्कता एवं तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कुछ राज्यों के जिलों में कोविड-१९ के नए वैरिएंट के मरीज मिलने से स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है। इस संबध में भारत सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके पालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व निर्धारित मापदण्डों अनुसार फीवर क्लीनिक संचालन, जांच हेतु आरटीपीसीआर मशीन की व्यवस्था एवं सुचारू संचालन, ऑक्सीजन की सप्लाई, लक्ष्य अनुसार कोविड-१९ के टेस्ट की व्यवस्था एवं आईएलआई प्रकरणों की नियमित रिपोर्टिंग, कोविड कमांड सेंटर आदि के संबध में चर्चा की गई।

सीएमएचओ द्वारा जनसामान्य से भी कोविड-१९ अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क का प्रयोग करने, हांथों को साबुन से धोने, अनावश्यक भीड न जुटाने, सर्दी-जुखाम होने पर चिकित्सीय सलाह लेने की अपील की गई। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. गुप्ता, जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉ. जी.पी. आर्या, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.के. गुप्ता, सहायक प्रबंधक डॉ. दिव्या नागवंशी, राजेश चौरहा उप अधीक्षक, राजेश तिवारी स्टोर प्रभारी, सिद्धार्थ बोरकर सब इंजीनियर, पवन पाण्डेय आईडीएसपी डाटा मैनेजर उपस्थित रहे।

Created On :   21 Dec 2023 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story