पन्ना: लोकसभा-राज्यसभा से सदस्यों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

लोकसभा-राज्यसभा से सदस्यों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा की सुरक्षा की चूक को लेकर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के सदन के अंदर वक्तव्य देने की मांग कर रहे विपक्षी सांसदों को लोकसभा व राज्यसभा के १४६ सदस्यों को सत्र अवधि तक के लिए निलंबित किये जाने के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांत व्यापी आव्हान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व कार्यक्र्ताओं ने संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सांसदों के निलंबन को समाप्त किये जाने की मांग केी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवजीत सिंह ने कहा कि केन्द्र ेकी भाजपा सरकार लोकसभा में सुरक्षा में जो चूक हुई है उसमें बयान देकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।

वह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक प्रक्रिया अपना रही है जहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता वहां पर युवक घुसकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे लोकसभा की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है लेकिन अपनी गलती न मानकर दोनों सदनों के सदस्यों को निलंबित कर मनमाने ढंग से सदन को चलाना चाहते हैं। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन वह कांग्रेस की सत्य बात की आवाज को कभी नहीं दबा सकती है। ज्ञापन में पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, इंजीनियर जीवनलाल सिद्धार्थ, वरिष्ठ नेता रामकिशोर मिश्रा, पुरूषोत्तम जडिया, मुरारीलाल थापक, सरदार सिंह यादव, रेहान मोहम्मद, वैभव थापक, अंकित शर्मा, सेवालाल पटेल, अक्षय तिवारी, शशिकांत दीक्षित, अनीस खान, सौरभ पटैरिया, कदीर खान, नरेन्द्र विश्वकर्मा, कल्लू पाण्डेय, अज्जू गर्ग, धूराम चौधरी, रवि तिवारी, दीपचंद्र अग्रवाल, रामकरण पाण्डेय, आकाश जाटव, जन्मेजय अरजरिया, राजाबाबू पटेल, भोले कुशवाहा, रियासत खान, भूपेन्द्र सिंह, राजबहादुर पटेल, प्रहलाद यादव, महेन्द्र लोधी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Created On :   23 Dec 2023 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story