- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फांसी के फंदे पर झूलकर अधेड ने दी...
पन्ना: फांसी के फंदे पर झूलकर अधेड ने दी जान
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र की खोरा चौकी अंतर्गत मर्रा का पुरवा में गत रात्रि एक अधेड ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत खोरा के मजरा मर्रा का पुरवा निवासी ५५ वर्षीय अधेड चंद्रभान लोध गत २६ दिसम्बर की रात्रि ९ बजे खाना खाकर घर से कुछ दूर स्थित अपने निर्माणाधीन नए घर में सोने चला गया। आज २७ दिसम्बर की सुबह परिजनों ने वहां जाकर देखा तो चंद्रभान निर्माणाधीन मकान के पिलर की छत से रस्सी में मृत अवस्था में लटका हुआ था जिसे देख उनके होश उड गए तथा कोहराम में मच गया। परिजनों द्वारा तत्काल ही पुलिस चौकी खोरा में घटना की सूचना दी गई किंतु चौकी प्रभारी आनंद मोहन मिश्रा के अवकाश में होने के चलते धरमपुर थाना से एएसआई मिठ्ठु लाल कोल घटना स्थल पहुंचे तथा परिजनों से घटना के संबध में पूंछतांछ के उपरांत शव का पंचनामा बनवाकर पीएम हेतु अजयगढ भिजवाया गया तत्पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। थाना पुलिस द्वारा मामले के संबध में मर्ग के तहत मामला कायम कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
Created On :   28 Dec 2023 12:07 PM IST