पन्ना: मांझी निषाद समाज द्वारा मंत्री का किया गया सम्मान

मांझी निषाद समाज द्वारा मंत्री का किया गया सम्मान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिनांक अजयगढ में मांझी समाज द्वारा पावर हाउस के समीप स्थित सामुदायिक भवन में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनका भव्य स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों द्वारा श्री सिंह के समक्ष समूचे प्रदेश में मांझी निषाद समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण का लाभ दिए जाने की मांग की गई है तथा बताया गया कि पहले पूरे प्रदेश में मांझी निषाद समाज के लोगों को अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण मिलता था किंतु बाद में प्रदेश के कुछ जिलों को छोडकर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मांझी निषाद समाज के लोगों को इसके लाभ से वंचित होना पडा। पूर्व की तरह मांझी निषाद समाज के जो उपजातियां हैं उन सभी जातियों को आरक्षण का लाभ दिए जाने संबधी कार्यवाही की जाये। आयोजित सम्मान समारोह के दौरान समाज के लोगों द्वारा अयजगढ में निषादराज भवन बनवाए जाने तथा मुक्तिधाम की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किए जाने की बात रखी गई है। जिस पर मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह द्वारा त्वरित रूप से निषादराज भवन बनवाये जाने की घोषणा की गई तथा मौके पर ही निर्देश दिए गए कि श्मशान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

मंत्री श्री ङ्क्षसह ने कहा कि जो जातियां ढीमर, रैकवार, केवट, कहार, वर्मन, बाथम, कश्यप, मल्लाह आदि मांझी समाज की श्रेणी में आती हैं उन्हें न्याय दिलाने के लिए वह प्रयास करेंगे। श्री ङ्क्षसह ने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्रीराम को जब १४ वर्ष का वनवास हुआ था उसके बाद उन्होंने पहला रात्रि विश्राम वन में निषादराज जी के यहां किया था। उन्होंने कहा कि निषाद समाज द्वारा आज जो कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें सम्मान दिया उसके लिए वह आभारी हैं तथा समाज के साथ हर समय खडे रहेंगे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सिंह द्वारा मांझी निषाद समाज के संयोजक संतोष चाणक्य रैकवार का जन्मदिन कार्यक्रम स्थल में केक काटकर मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका पन्ना की पार्षद श्रीमती कविता चाणक्य रैकवार, विक्रम, सतीश रैकवार, अतुल रैकवार, अंकित रैकवार, कामता रैकवार, बबली रैकवार, अटल रैकवार, संजय रैकवार, संजू रैकवार, अरुण रैकवार, कल्लु रैकवार, मुन्नालाल रैकवार, गोविंद रैकवार, गुलाब रैकवार, सुंदर रैकवार, ओमकार रैकवार, संदीप रैकवार, रिंकू रैकवार, प्रीति, नीलम रैकवार, शशि रैकवार, पूजा रैकवार, अंजना रैकवार, शिवपाल केवट, राजकुमार रैकवार, कमलेश केवट, महेंद्र कुमार, भोजपुरी एक्टर रामकुमार केवट, पप्पू कश्यप, संजय कुमार रैकवार आदि हजारों की संख्या में महिला एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।

Created On :   3 Oct 2023 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story