पन्ना: भगवान गणपति के जयकारों से गूंज रहा मोहन्द्रा कस्बा

भगवान गणपति के जयकारों से गूंज रहा मोहन्द्रा कस्बा

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। चल रहे गणेश उत्सव में मोहन्द्रा कस्बा में जगह-जगह भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। जिसमें पैंता, बस स्टैण्ड, बडा बाजार, जनकपुर मोहल्ला में बनाए गए पण्डालों में विराजमान भगवान गणेश की प्रतिमायें आकर्षण का केन्द्र बनीं हुई हैं। लोग प्रतिदिन सुबह व शाम भगवान की आरती व पूजा में शामिल होकर धर्मलाभ उठा रहे हैं। गणेश उत्सव में चौकी पुलिस बल द्वारा नियमित रूप से पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाई जा रही है।

Created On :   25 Sept 2023 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story