मोबाइल बैंकिंग सुविधायें: फोन पे में गलती से डाले गए रूपए, चौकी प्रभारी के प्रयास से लौटे

फोन पे में गलती से डाले गए रूपए, चौकी प्रभारी के प्रयास से लौटे
  • फोन पे में गलती से डाले गए रूपए
  • चौकी प्रभारी के प्रयास से लौटे

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्र नि.प्र.। मोबाइल बैंकिंग सुविधायें कई बार मामूली गलती करने पर लोगों को बड़ी चपत लगा देती है कई बार पुलिस के प्रयासों से ऑनलाइन फ्रॉड सहित मामूली गलती में अपने पैसे गवाने वाले हितग्राहियों के पैसे वापस भी लौट आते है। ऐसा ही एक मामला पुलिस चौकी मोहन्द्रा में आया है जहां छोटी सी जनरल स्टोर दुकान का संचालन करने वाले बालकृष्ण पिता रामस्वरूप चौरसिया द्वारा एक अंक गलत लिख देने पर 5000 रुपए किसी दूसरे नंबर में ट्रांसफर हो गए जब बालकृष्ण ने संबंधित नंबर में फोन लगा कर बात की तो उसने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़े -प्रधान जिला न्यायाधीश की सेवा निवृत्ति पर अधिवक्ता संघ ने दी विदाई

मजबूरन पीडि़त को पुलिस की शरण लेनी पड़ी जहां चौकी प्रभारी अवधेश दुबे के ने समझाइस देकर पैसे लौटाने कहा तो पुलिस के डर से वह राजी हो गया। गुरुवार को चौकी प्रभारी द्वारा दोबारा फोन लगाकर उस व्यक्ति से पीड़ित ग्राहक के खाते में पैसे डालने कहा तो उसने पीडि़त के पैसे लौटा दिए। 5000 रुपए की आर्थिक चपत से बचाने के लिए पीडि़त बालकृष्ण चौरसिया ने चौकी प्रभारी को धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही लोगों को मोबाइल बैंकिंग का उपयोग सावधानी से करने और किसी प्रकार की झांसे में ना आने की अपील की है।

यह भी पढ़े -पार्षद ने अमानगंज के विकास से संबधित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा

Created On :   31 Aug 2024 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story