- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कार की ठोकर से मोटर साइकिल गढ्ढे...
पन्ना: कार की ठोकर से मोटर साइकिल गढ्ढे में गिरी, सवार घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरवारा मण्डी के पास कार चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। जिससे मोटर साइकिल सडक़ किनारे स्थित गढ्ढे में गिर गई। इस दुघर्टना के चलते मोटर साइकिल चालक इकबाल खान पिता रहीस खान उम्र २३ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १४ पवई तथा उसके साथी अमित व धीरेन्द्र घायल हो गए। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक १५ दिसम्बर को ठेकेदारी का काम करने वाले इकबाल अपने साथी धीरेन्द्र व अमित के साथ कटनी से पवई आने के लिए रात्रि को ११:१५ बजे मोटर साइकिल से रवाना हुए और सवा घंटे के बाद करीब १२ बजे भरवारा मण्डी के सामने पहँुचे ही थे कि मोटर साइकिल को रैपुरा की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी-३५-सीए-५४४१ के चालक द्वारा ठोकर मार दी गई जिससे मोटर साइकिल सडक़ के किनारें गढ््ढे में गिर गई और मोटर साइकिल में सवार तीनों को चोटें आई है।
घटना के बाद कार का चालक भी रूक गया इसी दौरान इकबाल खान जब अपने साथियों धीरेन्द्र व अमित को उठाने लगा तो कार चालक कार को लेकर वहां से भाग गया। कुछ देर बाद घायल के परिचित आशुषोत पाण्डेय, गोलू बर्मन, राजेन्द्र लोधी वहां पहँुचे तथा अमित व धीरेन्द्र को कार में बैठाकर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले गए। वहीं इकबाल, राजेन्द्र लोधी के साथ रैपुरा अस्पताल पहँुचा और अपना प्राथामिक उपचार करवाया। बताया गया है कि अमित व धीरेन्द्र को पैरों व शरीर में गंभीर चोटे आई हैं वहीं इकबाल के कमर दाहिनें कंधा व दाहिनें व बांये पैर में कई जगह चोटे आई है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के विरूद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।
Created On :   17 Dec 2023 11:34 AM IST