पन्ना: कार की ठोकर से मोटर साइकिल सवार चाचा-भतीजे घायल

कार की ठोकर से मोटर साइकिल सवार चाचा-भतीजे घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवेन्द्रनगर-बिरवाही सडक़ मार्ग स्थित ग्राम खपटहा मोड़ में कार की ठोकर से मोटर साइकिल में सवार चाचा, भतीजे के घायल हो जाने की दुघर्टना सामने आई है। दुघर्टना को लेकर फरियादी कन्छेदीलाल पिता बिहारी कोरी उम्र ३६ वर्ष निवासी ग्राम मखरा थाना कोतवाली पन्ना की रिपोर्ट पर देवेन्द्रनगर थाने में अज्ञात नम्बर की कार के चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला दर्ज किया है। घटना को लेकर फरियादी एवं आहत कन्छेदीलाल ने देवेन्द्रनगर अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि दिनांक २६ दिसम्बर २०२३ को वह तथा उसका चाचा सुखलाल कोरी उम्र ४० वर्ष मोटर साइकिल से गांव से मजदूरी करने के लिए देवेन्द्रनगर आ रहे थे।

मोटर साइकिल चाचा सुखलाल कोरी चला रहे थे सुबह लगभग ०८:४५ बजे जब वह बिरवाही देवेन्द्रनगर सडक़ स्थित ग्राम खपटहा मोड़ पहँुचे तो देवेन्द्रनगर की ओर से एक सफेद रंग की बुलेरो वाहन का चालक अज्ञात बुलेरो को तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और हमारी मोटर साइकिल को सामने से टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सहित वह एवं चाचा गिरकर घायल हो गए। उसे दाहिनें पैर, दाहिनें आँख के ऊपर चोटे आई हैं तथा चाचा सुखलाल के मांथे एवं सिर में गंभीर चोटे आई है। कार का चालक अपनी कार को लेकर थोड़ी देर रूकने के बाद कार को लेकर ककरहटी की ओर चला गया। घटना की जानकारी के बाद पहँुचे मामा रामगोपाल कोरी द्वारा उसे एवं चाचा को इलाज के लिए अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जिस कार से दुघर्टना हुई उसका नंबर वह नही देखा पाया।

Created On :   28 Dec 2023 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story