- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लीनेस टाइगर सफारी क्लब की...
पन्ना: लीनेस टाइगर सफारी क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वारा किया गया पर्वतारोही गौरी का सम्मान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। ऑल इंडिया लीनेस क्लब पन्ना की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सोनाली ओसवाल, एरिया 12 की एरिया ऑफिसर मीना अग्रवाल व जिला कोषाध्यक्ष सरोज जैन पन्ना पहुंची और उनके स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन लीनेस क्लब पन्ना की सदस्य बहिनों द्वारा किया गया। अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत व गणेश वंदना सुनाकर वेदिका मिश्रा द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। क्लब के सदस्यों द्वारा पर्वतारोही गौरी अरजरिया एवं गायन शैली में निपुण वेदिका मिश्रा का स्मृति चिन्ह एवं शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह लीनेस टाइगर सफारी अध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव एवं सभी सदस्यों द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब की अध्यक्ष पूनम यादव, सचिव कल्पना यादव, कोषाध्यक्ष ऊषा शर्मा, सदस्य अरुणलता शर्मा, रश्मि त्रिपाठी, मीना यादव, जयश्री वर्मा, अंजना खरे, संध्या धुरिया, रचना सिंह, उर्मिला खैरहा, नीतू शर्मा, दिव्या जैन, उमा पाठक, कीर्ति ओझा, आशा सोनी, रीना शर्मा, सुमन गुप्ता, रितु यादव, अमित गुप्ता व अनुज यादव उपस्थित रहीं।
Created On :   18 Sept 2023 4:47 PM IST