- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नपा कर्मचारी घर-घर जाकर वसूल रहे...
पन्ना: नपा कर्मचारी घर-घर जाकर वसूल रहे सम्पत्ति कर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद व आचार संहिता समाप्त होते ही नगर पालिका परिषद की तमाम वसूली जैसे सम्पत्तिकर, जलकर वसूली के लिए नगर पालिका परिषद की अलग-अलग टीमें शहर के विभिन्न वार्डों के घर-घर जाकर वसूल कर रहे हैं। नगर पालिका क्षेत्र में ऐसे सैकडों की तादात में भवन स्वामी है जिनके द्वारा सम्पत्ति कर व जलकर की राशि कई वर्षों से जमा नहीं की गई है जिसके कारण नगर पालिका को आय नहीं हो रही है। समय-समय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर ऐसे बकायादारों को अतिरिक्त भार से मुक्ति देकर मौका दिया जाता है लेकिन फिर भी इक्का-दुक्का बकायादारों को छोडकर बहुत सारे लोग उसमें भी जाकर अपनी बकाया राशि नहीं जमा करते हैं। नगर पालिका की पहुंच रही टीमों को वसूली के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड रही है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय व मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढपाले ने नगर पालिका के राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिए हैं कि वह नियमित रूप से अपने-अपने सौंपे गए दायित्व को पूरी ईमानदारी से पूरा करें तथा शत-प्रतिशत सम्पत्तिकर व जलकर की वसूली के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें।
Created On :   21 Dec 2023 5:39 PM IST