पन्ना: राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, 10 फरवरी को कराया जाएगा सामूहिक दवा का सेवन

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, 10 फरवरी को कराया जाएगा सामूहिक दवा का सेवन
  • राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
  • 10 फरवरी को कराया जाएगा सामूहिक दवा का सेवन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से इस वर्ष भी जिले में सामूहिक दवा सेवन गतिविधि आयोजित की जाएगी। आगामी 10 फरवरी को सामूहिक दवा सेवन के अतिरिक्त निरंतर 12 दिवस तक एमडीए गतिविधि संचालित होगी। 10, 12 एवं 13 फरवरी को महाविद्यालय, विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र और कार्यालय में बूथ लगाकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 14 से 19 फरवरी तक प्रशिक्षित दवा सेवक घर-घर संपर्क कर सभी लक्षित जनसमुदाय को दवा सेवन कराएंगे। उक्त तिथियों के दौरान किसी कारणवश छूटे हुए व्यक्तियों को मॉपअप राउण्ड में 20 से 23 फरवरी तक दवा का सेवन करवाया जाएगा।

यह भी पढ़े -सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक 9 जनवरी को

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि दो वर्ष से कम आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को गोली का सेवन नहीं कराया जाएगा जबकि दो से पांच वर्ष आयु के बच्चों को डीईसी की एक एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को डीईसी की दो एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली तथा 15 वर्ष एवं अधिक आयु के लोगों को डीईसी की तीन और एल्बेंडाजोल की एक गोली का सेवन कराया जाएगा। इसके अलावा आइवरमेक्टिन की गोली का सेवन भी व्यक्ति की ऊंचाई अनुसार करवाया जाएगा। 90 से.मी. से कम ऊंचाई के लोगों को आइवरमेक्टिन गोली का सेवन नहीं करना हैए जबकि 90 से 119 से.मी. ऊंचाई के व्यक्ति को एक, 120 से.मी. से 140 से.मी. के व्यक्ति को दो, 141 से 158 से.मी. के व्यक्ति को तीन तथा 158 से.मी. से अधिक ऊंचाई के व्यक्ति को आइवरमेक्टिन की चार गोली का सेवन कराया जाएगा।

यह भी पढ़े -यातायात पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्पों पर लगाए गए पोस्टर व बैनर

Created On :   8 Jan 2024 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story