- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उप निर्वाचन के लिए 22 दिसम्बर तक...
पन्ना: उप निर्वाचन के लिए 22 दिसम्बर तक जमा होंगे नामांकन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गत 6 दिसम्बर को जारी नगरीय निकायों और पंचायतों के उप निर्वाचन कार्यक्रम अंतर्गत चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों से 22 दिसम्बर तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। जिले में नगर परिषद ककरहटी के वार्ड क्रमांक 13 में पार्षद पद तथा गुनौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बम्हौरी और पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गढीकरहिया में सरपंच पद सहित सभी विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के वार्ड में रिक्त पंच के 192 पद के लिए 5 जनवरी को मतदान होगा। पार्षद पद के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक तथा सरपंच एवं पंच पद के लिए सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। पार्षद एवं सरपंच पद के लिए मतदान ईव्हीएम से तथा पंच पद के लिए मतपत्र एवं मतपेटी के माध्यम से होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गत 15 दिसम्बर को उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। नगरीय निकाय ककरहटी के वार्ड 13 में पार्षद का पद अनुसूचित जनजाति मुक्त अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है।
इसी तरह गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बम्हौरी के सरपंच का पद अनुसूचित जाति मुक्त तथा पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गढीकरहिया के सरपंच का पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है। पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र नगर परिषद ककरहटी कार्यालय के सामुदायिक भवन में प्राप्त किए जाएंगे। इसी तरह पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत पंच के 82 पद के लिए जनपद पंचायत कार्यालय पन्ना में, अजयगढ जनपद पंचायत अंतर्गत पंच के 8 पद के लिए तहसील कार्यालय अजयगढ में, गुनौर जनपद पंचायत अंतर्गत सरपंच के एक और पंच के 48 पद के लिए तहसील कार्यालय गुनौर में, पवई जनपद पंचायत अंतर्गत सरपंच के एक और पंच के 35 पद के लिए जनपद पंचायत कार्यालय पवई में तथा शाहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत पंच के 19 रिक्त पद के लिए तहसील कार्यालय शाहनगर में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन जमा करने का समय सुबह 10:30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। 23 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी जबकि 26 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया जा सकता है।
Created On :   18 Dec 2023 2:05 PM IST