- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नाले में गिरकर बाइक सवार युवक की...
पन्ना: नाले में गिरकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, धरमपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास हुई घटना
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र की खोरा चौकी अंतर्गत ग्राम रामनगर के निकट गत रात्रि एक बाइक सवार युवक बाइक सहित रात्रि के अंधेरे में सूखे गहरे नाले में गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार खोरा चौकी अंतर्गत सरवंशी गांव निवासी २८ वर्षीय जयप्रकाश पिता रामबहादुर लोध गत २१ दिसम्बर की अपरान्ह अपनी बहिन को ससुराल छोडने नरैनी थाना क्षेत्र के छींछन गांव गया था। रात्रि लगभग ८ बजे वह बहिन को छोडकर वापिस अपने घर आ रहा था कि तभी रामनगर, निजामपुर के बीच कच्चे रास्ते में उसकी बाइक असंतुलित होकर एक सूखे गहरे नाले में गिर गई। रात्रि में ही उसके परिजन उसकी खोज-खबर लेने रामनगर-कांलिजर तक गए किंतु सडक किनारे गहरे नाले में पडे होने के कारण उनकी नजर उस पर नहीं पड पाई लिहाजा जयप्रकाश घायल अवस्था में रातभर वहीं पडा तडपता रहा। सुबह खोजबीन में निकले लोगों को वह रामनगर के पास गहरे नाले में मृत अवस्था में पडा मिला।
लोगों द्वारा उसके मृत होने की खबर उसके परिजनों को दी गई जिससे घर में हाहाकार मच गया। सूचना पाकर धरमपुर थाना प्रभारी रतिराम प्रजापति, खोरा चौकी प्रभारी आनंद मोहन मिश्रा स्टॉफ के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा शव का पंचनामा तैयार करवाकर युवक के शव को नाले से निकालकर पीएम हेतु अजयगढ भेजा गया तथा पीएम कार्यवाही उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले के संबध में थाना पुलिस द्वारा मर्ग के तहत मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
Created On :   23 Dec 2023 11:07 AM IST