- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिद्धचक्र महामंडल विधान विशेष पूजा...
Panna News: सिद्धचक्र महामंडल विधान विशेष पूजा में चढ़ाये ५१२ अध्र्य

- जैन समाज द्वारा बृजपुर कस्बा स्थित जैन मंदिर
- सिद्धचक्र महामंडल विधान विशेष पूजा में चढ़ाये ५१२ अध्र्य
Panna News: जैन समाज द्वारा बृजपुर कस्बा स्थित जैन मंदिर में सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है विधान मंडल के आयोजन में विशेष पूजा में आज श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीजी के समक्ष ५१२ अध्र्य चढ़ाये साथ ही भगवान की विशेष पूजा अर्चना की। महामंडल विधान के आयोजन के दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए सामग्री लेकर पहुंचे निमित कार्यक्रमों के अंतर्गत सुबह ०७ बजे भगवान महावीर स्वामी का जलाभिषेक एवं शांतिधारा पूजन के साथ गुरू पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सुबह आयोजित कार्यक्रम के दौरान गुनौर विधायक राजेश वर्मा पहुंचे जिन्होंने मुनिश्री १०८ उपाध्याय विनिश्चल सागर जी महाराज तथा विनियोग सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़े -सकरिया-डिघौरा की निर्माणाधीन सडक के भविष्य पर सवाल, काम पूरा होने से पहले फूट रहीं पुलियां
आज आयोजित कार्यक्रम में गुरू आचार्य विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण का सौभाग्य हेमचंद्र जैन निवासी छतरपुर को प्राप्त हुआ। आयोजन में अभिषेक जैन पटना को प्राप्त हुआ राजा श्रीपाल बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं मुनि श्री के पाद.प्रक्षालन का सौभाग्य धीरेंद्र कुमार जैन, अर्चना जैन, आयुष कुमार आयुषी को एवं मुनि श्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य मिथिला जैन, सत्येंद्र कुमार जैन को प्राप्त हुआ। सिद्धचक्र महामंडल के विधान आयोजन में आज मुनि उपाध्याय विनिश्चल सागर जी महाराज ने आशीष वचन में राष्ट्रीय एकता एवं परस्पर प्रेम वात्सलय पूर्ण व्यवहार की शिक्षा दी। विधान में ५१२ अध्र्य के माध्यम से पंच परमेष्ठी के गुणों का स्तवन किया गया। श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ प्रभु की भक्ति में अपने आपको रमा कर धन्य हो गए।
यह भी पढ़े -एचआईवी की रोकथाम संबधी महाविद्यालय में आयोजित हुई पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता
पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम आज
बृजपुर स्थित जैन मंदिर में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान कार्यक्रम के साथ ही २४ नवम्बर रविवार को पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित होगा। श्रवण उपाध्याय संघ की मयूर पंख से बनी पिच्छिका परिवर्तन दोपहर ०2 बजे से प्रारंभ होगा वहीं बाहर से आए व्यक्तियों की एवं समाज की नियम लेने पर ही मुनिश्री को नई पिच्छिका भेंट कर सकते हैं और सबसे अधिक नियम लेने वाले को ही पुरानी संयम की उपकरण पिच्छिका प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े -कैसे पड़ा उत्पन्ना एकादशी का नाम, जानिए पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त?
Created On :   24 Nov 2024 3:33 PM IST