Panna News: उत्कृष्ट व मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा, ८२१ छात्र-छात्रायें हुए शामिल

उत्कृष्ट व मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा, ८२१ छात्र-छात्रायें हुए शामिल
  • उत्कृष्ट व मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा
  • ८२१ छात्र-छात्रायें हुए शामिल

Panna News: जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल में कक्षा ९वीं हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन आज जिले में स्थित कुल ०६ परीक्षा केन्द्र विद्यालयों में प्रात: १०:१५ बजे से दोपहर १२:१५ बजे तक सम्पन्न हुआ। आयोजित परीक्षा हेतु दर्ज कुल ९५९ छात्र-छात्राओं में से ८२१ छात्र-छात्रायें प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए तथा परीक्षा में १३८ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने बताया कि ०६ परीक्षा केन्द्रों शासकीय कन्या मनहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुनौर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहनगर परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केन्द्र मनहर में दर्ज ४०० में से ३३८, उत्कृष्ट पन्ना में ४४१ मे से ३८८, उत्कृष्ट पवई में ९१ में ७९, उत्कृष्ट अजयगढ में ०८ में से ०५, उत्कृष्ट गुनौर में दर्ज ०१ में से एक भी नहीं, उत्कृष्ट शाहनगर में दर्ज १२ में से ११ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।

Created On :   10 March 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story