- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जंगली सुअर ने महिला पर किया हमला
Panna News: जंगली सुअर ने महिला पर किया हमला

- कोतवाली थाना अंतर्गत सुनहरा कटरा गांव में
- जंगली सुअर ने महिला पर किया हमला
Panna News: कोतवाली थाना अंतर्गत सुनहरा कटरा गांव में मंगलवार को खेत में काम कर रही महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई और परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार गीता आदिवासी 40 वर्ष निवासी सुनहरा कटरा रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपने खेत में काम कर रही थी तभी एकाएक जंगल में सुअर ने हमला कर दिया। वह जब तक संभल पाती सुअर से हमला कर पर उसे लहूलुहान कर दिया।
किसी तरह महिला ने अपना बचाव कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे और महिला को प्राथमिक सहायता 1000 रुपए व इलाज का आश्वासन दिया। महिला के सीने एवं कमर के पास गंभीर चोटें आई है।
Created On :   27 Feb 2025 12:19 PM IST