Panna News: युवा किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल एवं पत्नि पर प्रताडित करने का लगाया आरोप

युवा किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने ससुराल एवं पत्नि पर प्रताडित करने का लगाया आरोप
जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां कथिततौर पर पत्नि और ससुराल वालों की प्रताडना से परेशान एक 26 वर्षीय किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी जिला अस्पताल पन्ना में उपचार के द्वारान दर्दनाक मौत हो गई।

Panna News: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां कथिततौर पर पत्नि और ससुराल वालों की प्रताडना से परेशान एक 26 वर्षीय किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी जिला अस्पताल पन्ना में उपचार के द्वारान दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम करवाया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। घटना के बाद परिजनो में भारी आक्रोश है। मृतक के छोटे भाई गोपाल सिंह यादव ने बताया कि उसके भाई रानू यादव पिता हुकुम यादव 26 वर्ष निवासी सुंगरहा जिसकी शादी अमरी गाँव निवासी सपना यादव से हुई थी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि कुछ समय से सास किरण यादव एवं साली ज्योति यादव प्रताडित कर रहे थे।

सभी ने मिलकर मृतक और उसकी मां के खिलाफ गुनौर थाना में फर्जी प्रकरण भी दर्ज करवाया था। जिसके बाद से मृतक किसान लगातार परेशान था। गोपाल ने बताया कि ससुराल वाले घर भी आये थे और मृतक व उसकी मां के साथ मारपीट भी की थी। जिससे पूरा परिवार दहशत में था। मृतक के पिता हुकुम यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की बहू अक्सर ही जबरन विवाद के बहाने तलाशती थी। उन्होंने कहां कि उनका बेटा प्रतिदिन की तरह कृषि कार्य करके वापस आया और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके उसकी हालत बिगडऩे पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया के जब वह उसे जिला चिकित्सालय पन्ना लेकर आ रहे थे तो मृतक ने अपनी आप बीती बताई और कहा कि उनके ससुराल वालों ने उन्हें फोन लगाकर जेल भेजने की धमकी दी। मृतक के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Created On :   5 Dec 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story