- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जंगली सियार के काटने से दो लोग हुए...
Panna News: जंगली सियार के काटने से दो लोग हुए घायल

By - Bhaskar Hindi |5 Dec 2025 2:41 PM IST
दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र पवई में गुरुवार की सुबह एक सियार द्वारा दो लोगों को घायल करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि शेख जुम्मन नदी की ओर शौंच करने गए थे जब वह लौट रहे थे तभी जंगल की ओर से एक सियार आया और हमला किया
Panna News: दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र पवई में गुरुवार की सुबह एक सियार द्वारा दो लोगों को घायल करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि शेख जुम्मन वार्ड नंबर १० एवं कमलेश कोरी वार्ड नंबर १० प्रतिदिन की तरह नदी की ओर शौंच करने गए थे जब वह लौट रहे थे तभी जंगल की ओर से एक सियार आया और पहले बकरी पर हमला किया और फिर दोनों को काटते हुए जंगल की तरफ भाग निकला। जिससे दोनों के हाथ एवं पैर जख्मी हो गए। घायलों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी गई तत्काल ही डिप्टी डेंजर बी.के. खरे, बीट गार्ड राम जी गर्ग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया और वन विभाग के द्वारा हर संभव मदद व सहायता राशि दिलाए जाने की बात की गई।
Created On :   5 Dec 2025 2:41 PM IST
Next Story













