Panna News: जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, शिक्षा संस्थानों में दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन पर विचार

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, शिक्षा संस्थानों में दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन पर विचार
कलेक्टर सभागार पन्ना में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती उषा परमार ने की। बैठक में डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी, प्राचार्य एवं सचिव जिला स्तरीय टास्क फोर्स सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Panna News: कलेक्टर सभागार पन्ना में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती उषा परमार ने की। बैठक में डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी, प्राचार्य एवं सचिव जिला स्तरीय टास्क फोर्स सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक का उदेदश्य सर्वोच्च न्यायालय के आदेश तथा नेशनल व स्टेट टास्क फोर्स द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पन्ना जिले में सफल और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था। कलेक्टर ने बैठक के एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी ने शिक्षण संस्थानों सहित जिले के कोचिंग संस्थानों में शासन के निर्देशों को लागू करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य रूप से शिक्षण संस्थानों में मनोवैज्ञानिक काउंसलर की नियुक्ति और जिले की सभी कोचिंग संस्थाओं का जिला प्रशासन द्वारा पंजीयन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

इससे शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कडाई से पालन किया जा सकेगा। बैठक में अपर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, पुलिस, चिकित्सा एवं सामाजिक न्याय विभाग के प्रतिनिधि, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य, महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. शुभम पाठक, क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। अंत में नोडल अधिकारी डॉ. शुभम पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस बैठक से जिले में शिक्षा क्षेत्र की गुणवत्ता एवं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति प्रशासन के समर्पित प्रयास स्पष्ट हुए हैं।


Created On :   5 Dec 2025 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story