Panna News: कॉलेज चलो अभियान का प्रथम चरण 05 दिसम्बर से प्रारंभ

कॉलेज चलो अभियान का प्रथम चरण 05 दिसम्बर से प्रारंभ
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी ने आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कॉलेज चलो अभियान सत्र 2026-27 के प्रथम चरण की औपचारिक घोषणा की है।

Panna News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी ने आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कॉलेज चलो अभियान सत्र 2026-27 के प्रथम चरण की औपचारिक घोषणा की है। यह अभियान 05 दिसम्बर से 05 जनवरी 2026 तक जिलेभर में संचालित किया जाएगा। लीड कॉलेज के प्राचार्य के रूप में डॉ. चतुर्वेदी ने पन्ना जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि वह अभियान की सभी गतिविधियों को गंभीरता एवं सक्रियता के साथ क्रियान्वित करें। प्राचार्य ने कहा कि जिले के सभी महाविद्यालय विद्यालयों का नियमित भ्रमण कर विद्यार्थियों को ई-प्रवेश प्रणाली, उपलब्ध कोर्स, कैरियर अवसरों तथा महाविद्यालय की सुविधाओं के बारे में अवगत कराएँ। साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म सोशल मीडिया पर पोस्ट व वर्चुअल टूर के माध्यम से अभियान को अधिक प्रभावी बनाया जायेगा।


Created On :   5 Dec 2025 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story