- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बराछ के तीन छात्र स्काउड-गाइड की...
Panna News: बराछ के तीन छात्र स्काउड-गाइड की राष्ट्रीय डायमंड जुबली में हुए शामिल

Panna News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत स्काउड गाइड की १९वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बुरी का आयोजन विगत २३ नवम्बर से २९ नवम्बर तक आयोजन सम्पन्न हुआ। स्काउड गाइड के सात दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन में पन्ना जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बराछ के तीन विद्यार्थियों नितिन रैकवार कक्षा १०वीं, सुमित रैकवार कक्षा १०वीं तथा गणेश साहू कक्षा ११वीं को सम्मलित होने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ। विद्यालय के तीनों छात्रो ने मार्गदर्शी शिक्षक की यूनिट लीडर संतोष कुमार ओमरे के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
यह भी पढ़े -बालक एवं बालिका छात्रावास के बच्चों को वितरित किए गए कंबल, लास्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन की पहल
यूनिट लीडर संतोष कुमार ओमरे ने बताया कि डायमंड जुबली जम्बुरी में देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही एशिया देशों नेपाल, श्रीलंका, सउदी अरब तथा अन्य देशों के स्काउड गाइड छात्र शामिल हुए। आयोजित कैम्प में लगातार सात दिन विभिन्न गतिविधियों में सम्मलित हुए। बराछ के तीनों छात्रो को अपनी प्रतिभा निखारने सांस्कृतिक विविधता के साथ ही स्काउड गाइड द्वारा किए जाने वाले कार्योे का विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। इस सफलता में जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना रवि प्रकाश खरे, क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बराछ की प्राचार्य ऊषा सोनकर और विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का पूर्ण समर्थन मिला। यह कार्यक्रम न केवल छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने वाला रहा बल्कि उनके सामाजिक और सांस्कृतिक ज्ञान को भी समृद्ध करने वाला साबित हुआ।
Created On :   5 Dec 2025 2:54 PM IST













