Panna News: बालक एवं बालिका छात्रावास के बच्चों को वितरित किए गए कंबल, लास्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन की पहल

बालक एवं बालिका छात्रावास के बच्चों को वितरित किए गए कंबल, लास्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन की पहल
जिला शिक्षा केंद्र द्वारा पन्ना शहर में संचालित नेता जी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास तथा कुंजवन में बालिका छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। इन बालक और बालिका छात्रावासों में पारधी समाज के अधिकतर बच्चे रहवासीय शिक्षा ग्रहण करते हुए स्कूल में अध्ययनरत हैं।

Panna News: जिला शिक्षा केंद्र द्वारा पन्ना शहर में संचालित नेता जी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास तथा कुंजवन में बालिका छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। इन बालक और बालिका छात्रावासों में पारधी समाज के अधिकतर बच्चे रहवासीय शिक्षा ग्रहण करते हुए स्कूल में अध्ययनरत हैं। पारधी समाज जो डेढ़ दशक पूर्व वन क्षेत्रों के आसपास डेरों में रहकर वन्य जीवों का शिकार करने की गतिविधियों में संलिप्त था अब जिले में मुख्यधारा में शामिल हो रहा है। उनके बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोडऩे के सफल प्रयासों के फलस्वरूप यह समाज प्रकृति के संरक्षण में सहयोग कर रहा है। लास्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन द्वारा पारधी समुदाय के बच्चों को शिक्षण सहायता प्रदान करते हुए समाज के उत्थान की दिशा में सहयोग किया जा रहा है।

इसी परियोजना के तहत आज 04 दिसम्बर को नेता जी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास पन्ना और बालिका छात्रावास कुंजवन के समस्त बच्चों को ठंड से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गर्म कंबल वितरण किए गए। नेता जी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में पन्ना टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक देवेन्द्र अहिरवार, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र के अजय गुप्ता, एपीसी सतेन्द्र सिंह परिहार की विशेष उपस्थिति रही। सभी बच्चों को गर्म कंबल उपस्थित अधिकारियों द्वारा वितरित किए गए। इस आयोजन में लास्ट वाइल्डरनेस फाउंडेशन से इन्द्रभान बुंदेला, कामना सिंह, मनीष रावत और संदीप यादव ने कंबल उपलब्ध कराकर सहयोग प्रदान किया। साथ ही बालक छात्रावास के वार्डन रंजीत सिंह बालिका छात्रावास की वार्डन श्रीमती प्रतिभा गौतम तथा छात्रावास के स्टाफ और शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग भी रहा।


Created On :   5 Dec 2025 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story